पनीरसेल्वम की जगह अब तमिलनाडु की नई मुख्‍यमंत्री शशिकला नटराजन | VK Sasikala To Be Tamil Nadu CM

2019-09-20 10

तमिलनाडु में एआईडीएमके विधायक दल की बैठक में शशिकला नटराजन को विधायक दल की नेता चुन लिया गया। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने वीके शशिकला के नाम का प्रस्ताव अन्नाद्रमुक विधायक दल के
नेता के रूप में किया और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब शशिकला नटराजन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। लोकसभा उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई समेत अन्य ने मुख्यमंत्री पद पर शशिकला को बैठाए जाने का समर्थन किया था। रविवार दोपहर में एआईडीएमके के विधायक दल की बैठक में शशिकला के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा पर कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास दिखाई दिया। ओ पनीसेल्लवम ने जनता को धन्यवाद दिया। शशिकला ने कहा कि सरकार
अम्मा के सिद्धांतों को फॉलो करेगी।